* * * आपका हार्दिक स्वागत मेरे ब्लॉग पर ईश्वर * * *

Saturday, August 1, 2009

तुम कौन हो ?


तुम कौन हो ?
फलक पर चमकता चाँद,या कोई रोशन सितारा.
गुलशन में खिला सुर्ख गुलाब,या किसी झील का कंवल!
तुम कैसी हो ?
रात की चाँदनी जैसी,या फुलो की खुशबू जैसी.
नगमो की सरगम जैसी,या बदली की घटाओ जैसी!
तुम कहाँ हो ?
अपने आँगन में,या मेरे ख्वाबो में.
इस जमी पे ,या मेरे ख्यालो में,
अपने वजूद में,या मेरी धड़कन में !

2 comments:

alka mishra said...

मैं सब जगह हूँ ,मैं तुममें भी हूँ और मुझमें भी क्योंकि अहम् ब्रह्मास्मि .
मेरी गली फिर आना

Ishwar said...
This comment has been removed by the author.