* * * आपका हार्दिक स्वागत मेरे ब्लॉग पर ईश्वर * * *

Monday, February 16, 2009

भाई

Ishwar Brij



मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब मेरा बचपन हो तुम,
मेरी उमंग मेरा मन मेरा वजूद हो तुम,
तुमसे रोनक तुमसे हँसी तुमसे खुशी मेरी,
तुमसे जॅहा तुमसे जिगर तुमसे जमी मेरी,
तुम होसला तुम विश्वास तुमसे हिम्मत मेरी,
तुम भाई तुम यार तुमसे धड़कन मेरी.

0 comments: